Categories
Health & fitnesd Health & Fitness health Care Uncategorized Wellwisher health care

जीवन भर स्वस्थ्य रहने का उपाय।

ये छोटे-छोटे नियमों का पालन नियमित रूप से करोगे तो..
जीवन भर स्वस्थ्य रहोगे

1. हमेशा पानी को घूट-घूट करके चबाते हुए पिये और खाने को इतना चबाये की पानी बन जाये। किसी ऋषि ने कहा है कि.. “खाने को पियो और पीने को खाओ”।

2. खाने के 40 मिनट पहले और 60-90 मिनट के बाद पानी पिये और फ्रीज का ठंडा पानी, बर्फ डाला हुआ पानी जीवन मे कभी भी नही पिये। केवल गुनगुना या मिट्टी के घड़े का पानी ही पिये।

3. सुबह जगने के बाद बिना कुल्ला करे 2 से 3 गिलास पानी ‘सुखआसन’ मे बैठकर पानी घूटं-घूटं करके पियें, यानी उषा पान करे ।

4. खाने के साथ भी कभी पानी न पियें। जरुरत पड़े तो सुबह ताजा फल का रस, दोपहर मे छाछ और रात्रि मे गर्म दूध का उपयोग कर सकते हैं।

5. भोजन हमेशा ‘सुखासन’ मे बैठकर करे और ध्यान खाने पर ही रहे, मतलब टेलीविजन देखते, गाने सुनते हुए, पढ़ते हुए, बातचीत करते हुए कभी भी भोजन न करे।

6. हमेशा बैठ कर खाना खाये और पानी पिये। अगर संभव हो तो ‘सुखासन’ या ‘सिद्धासन’ मे बैठ कर ही खाना खाये।

7. फ्रीज़ मे रखा हुआ भोजन ना करें या उसे साधारण तापमान में आने पर ही खाये.. दुबारा कभी भी गर्म ना करे।

8. गूँथ कर रखे हुये आटे की रोटी कभी न खाये, जैसे कुछ लोग सुबह में ही आटा गूँथ कर रख देते है और शाम को उसी से बनी हुई चपाती खा लेते है, जो स्वास्थ के लिए हानिकारक है। ताजा बनाए ताजा खाये।

9. खाना खाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करे, ऐसा करने से डायबिटज होने की समभावना कम होती हैं।

10. मौसम पर आने वाले फल, और सब्जियाँ ही उत्तम है.. इसलिए बिना मौसम वाली सब्जियाँ या फल ना खाये।

11. सुबह मे पेट भर भोजन करें। जबकि रात मे बहुत हल्का भोजन करें।

12. रात को खीरा, दही और कोई भी वात उत्पन्न करने वाली कोई चीज ना खाये।

13. दही के साथ उड़द की दाल ना खाये। जैसे दही और उड़द की दाल का बना हुआ भल्ला।

14. दूध के साथ नमक या नमक की बनी कोई भी चीज ना खाये, क्योंकि ये दोनों ही एक दूसरे के प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

15. दूध से बनी कोई भी दो चीजे एक साथ ना खाये।

16. कोई भी खट्टी चीज दूध के साथ ना खाये, सिर्फ एक खा सकते है आँवला। खट्टे आम का शेक ना पिये, केवल मीठे पके हुए आम का ही शेक पीये ।

17. कभी भी घी और शहद का उपयोग एक साथ ना करे, क्योंकि दोनों मिलकर विष बनाते है।

18. खाना भूख से कम ही खाये। जीने के लिए ही खाना खाये, ना कि खाने के लिए जीये।

19. रिफाइण्ड तेल जहर हैं, आप हमेशा कच्ची घाणी का सरसो, तिल या मूगंफली का तेल ही उपयोग करे और जीवन मे हार्ट-अटेक व जोडो के दर्द से बचे।

20. तला और मसालेयुक्त खाना खाने से बचे। अगर ज्यादा ही मन हो तो सुबह मे खाये.. रात मे कभी भी नहीं।
21. खाने मे गुड़ या मिश्री का ही प्रयोग करें, चीनी के प्रयोग से बचें।

22. नमक का अधिक सेवन ना करें। आयोडिन-युक्त समुद्री नमक का उपयोग बिल्कुल भी नही करे.. सेधां, काला या डली वाला नमक इस्तेमाल करें।

23. मैदा, नमक और चीनी ये तीनों सफ़ेद जहर है, इनके प्रयोग से बचें।

24. हमेशा साधारण पानी से नहाएँ और पहले सर पर पानी डाले, फिर पेरो पर और अगर गरम से नहाओ तो हमेशा पहले पैरो पर.. फिर सर पर पानी डालना चाहिये।

25. हमेशा पीठ को सीधी रख कर बैठे।

26. सर्दियों मे होंठ के फटने से बचने के लिए.. नहाने से पहले अपनी नाभि मे सरसों का तेल लगाये । इससे जबरदस्त लाभ मिलता है।

27. शाम के खाने के बाद 2 घंटे तक ना सोये। 5 से 10 मिनट ‘वज्रासन’ मे बैठे 1000 कदम ‘वाक’ जरूर करें।

28. खाना हमेशा ऐसी जगह पकाया जाये, जहां वायु और सूर्य दोनों का स्पर्श खाने को मिल सके।

29. कूकर मे खाना ना पकाए, बल्कि किसी खुले बर्तन मे बनाए। क्योकि कूकर मे खाना उबलता है और खुले बर्तन के अन्दर खाना पकता हैं.. इससे खाने में प्रोटीन मात्रा 93 प्रतिशत होती है और कूकर मे मात्र 13 प्रतिशत रहती है।

30. एल्मुनियम के बर्तनो का प्रयोग खाना बनाने और खाने के लिए कभी भी ना करें। केवल पीतल, कासां, मिट्टी के बर्तन का ही उपयोग ही करें।

31. खाने को कम से कम 32 बार चबाये। खाने में सलाद और रोज ताजे फलों का सेवन करते रहें।

32. रोज टूथब्रश का प्रयोग ना करें, इससे मसूड़े कमजोर होते है। दंतमंजन का प्रयोग कर सकते है।

33. अपनी दोनों नासिकाओ मे देशी गाय के घी को हल्का गुनगुना करके 2-2 बुंद रात मे डालने से दिमाग तंदरुस्त रहता है। नजला जुकाम, सिर दर्द, माइग्रेन, नींद नहीं आना, तनाव आदि समस्या का समाधान होता हैं।

34. हमेशा मीठा, नमकीन से पहले ही खाना चाहिए।

35. बार-बार नहीं खाना चाहिये, सिर्फ एक बार बैठ कर भरपेट या उससे थोड़ा कम भोजन ही खाना चाहिये।

36. हमेशा ‘सकारात्मक’ सोचना चाहिये। ‘नकारात्मक’ सोचने से भी बीमारियाँ आती है।

37. सुख हो या दुःख, हमेशा अपने ईश्वर की नियमित आराधना करते रहे।

38. रोज सूर्योदय से पहले उठें और आधे घण्टे तक शुद्ध हवा का आनंद लेते हुये.. सुबह की सैर जरूर करें।

39. 5 मिनट से 15 मिनट रोज सुबह खुली जगह पर ‘पद्मासन’ या ‘सुखासन’ में बैठकर ‘अनुलोम-विलोम प्राणायाम’ जरूर करें।

40. दिन भर घर-बाहर-कार्यालय अथवा कहीं भी हर-पल प्रसन्न और तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें।

NUTRIGAIN पाउडर 300 + 50 GM फ़्री – चॉकलेट स्वाद

Naturyz MEN’S SPORT मल्टीविटामिन 55 महत्वपूर्ण न्यूट्रिएंट और 13 परफॉरमेंस मिश्रण शामिल हैं

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started